चोरी गए लाखों रुपए नगद और सोना चांदी हीरा के जेवरात को पुलिस ने कर लिया बरामद।
संजीव चड्ढा ने 30 नवंबर को रामगढ़ थाना में दर्ज कराई थी प्राथमिकी।
प्रकाश पटवारी
रामगढ़: होटल व्यवसायी संजीव चड्डा के घर चोरी की वारदात होने के बाद रामगढ़ जिला के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने जो वायदा किया था कि चोरी करने वाला चोर 24 घंटे के
अंदर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा उसे पूरा करते हुए एसपी अजय कुमार की स्पेशल टीम ने संजीव चड्ढा के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी गए लाखों रुपए और सोने चांदी हीरा के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव चड्डा के होटल में काम करने वाले पुराने स्टाफ ने ही चोरी की पूरी वारदात को पूरे प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। लेकिन कहते हैं ना चोर चाहे जितना भी चालक क्यों ना हो पुलिस के लिए कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ ही जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोर के द्वारा छोड़े गए छोटे से सुराग से एसपी के द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने चोरी की इतनी बड़ी वारदात का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। आरक्षी अधीक्षक के तत्परता से जिले में लोगों का विश्वास बढ़ा है।
बता दें कि होटल व्यवसायी संजीव चड्डा के घर से 20 लाख नगद और करीब 25 लाख के सोने चांदी हीरा के जेवरात पूरे प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब संजीव चड्ढा अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने रांची गए हुए थे। वापस आने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना के एक दिन बाद संजीव चड्ढा ने 30 नवंबर को रामगढ़ थाना लिखित शिकायत दर्ज की मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने 24 घंटे के अंदर चोर को सलाखों के पीछे भेजने का वायदा रामगढ़ वासियों से किया था।