
खूँटी । अचानक उभरती बालीवुड स्टार बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज अचानक शुक्रवार की शाम खूंटी पहुंच गयी। जिसे पहले तो कोई पहचान नहीं पाया लेकिन जैसे ही उसे पहचाना लोगों की चाहत एकटूक मिलने की की बनती दिखी । जोकि दरअसल, सारा अली खान एक फिल्म की सूटिंग करने उड़ीसा राउरकेला जा रही थी। वहीं रांची हवाई अड्डा से सीधे सड़क मार्ग से खूंटी होते हुए निकलना था। इसी क्रम में खूँटी के जायसवाल ढाबा में भोजन की। इस दौरान सुश्री खान ने आधे घंटे तक रुकी और खाना खायी। लेकिन पहले उसे कोई पहचान नहीं पाया । वहीं लोग सोंच रहे थे कि वो कोई ऑफीसर होगी और उसके मैंनेजर व बॉडीगार्ड थे। तभी लोगों को पता चला फिर उनसे लोगो ने बातें की और फोटो खिंचवाई । बता दें सारा अली खान राँची एयरपोर्ट से निकल सड़क मार्ग से राउरकेला जा रही थी। इस दौरान उन्होंने खूंटी में खाना खाने के लिए रुकी थी। जहाँ उसके चाहनेवालों से मुलाकात की। खूंटी के बारे भी जानकारी ली। वहीं लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। सारा अली खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राउरकेला जा रही थी। इसी दौरान राँची-खूँटी के ढाबा में खाना खाने के बाद सीधे सिमडेगा के रास्ते राउरकेला के लिए निकल गईं। उनके साथ एक मैनेजर और बॉडीगार्ड थे। सारा अली खान ने अपने साथ घर के बने मक्के की रोटी, सरसों का साग लेकर आयी थी जिसे गर्म करायी और ढाबा से सलाद, पापड़ , फ्रूट्स सलाद, पानी और कॉफी का ऑर्डर किया गया। उस दौरान भी किसी को पता नहीं चला लेकिन अचानक होटल में मौजूद लोगों को एहसास हुआ कि यह कोई आम नहीं बल्कि सैफ अली खान की सारा अली खान है. जब लोगों ने जाना कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस एक ढाबा में खाना खाने रुकी है लोगों का उत्साह बढ़ गया। सारा अली खान ने होटल में आये लोगों के साथ सेल्फी ली और खूंँटी वासियों को धन्यवाद दी।
