संदीप टोप्पो हत्याकांड का खुलासा, पत्नी खुशबू कुमारी निकली मास्टरमाइंड, छह लोग गिरफ्तार

oplus_0

लव मैरेज प्लम्बर पति संदीप से मन उचटा और क्लर्क के दे बैठी जान खुशबू ने पति को लगाया ठिकाना 

oplus_0

खूँटी । जिले के कर्रा-राँची मुख्य मार्ग पर स्थित मसमानो पुल के पास हुए संदीप टोप्पो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड की मास्टरमाइंड और संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी समेत 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कर्रा पुलिस ने खुशबू कुमारी और अन्य सभी अलग अलग स्थानों से एक ही साथ छापामारी टीम बनाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि खुशबू कुमारी ने अपने प्रेमी और अन्य चार लोगों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। घटना के बाद खुशबू भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह गिरफ्त में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही संदीप के गांँव के कई ग्रामीण कर्रा थाना पहुँचे और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी। डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि इस मामले की जाँच के लिए एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि खुशबू और उसके प्रेमी ने हत्या को इस तरह से अंजाम दिया कि यह किसी अज्ञात अपराधी की करतूत लगे। पुलिस जाँच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि खुशबू का चरित्र पर उसके पति को संदेह हो गया था कि विद्यालय के क्लर्क के साथ उसकी पत्नी का चक्कर चल रहा है। तभी उसके पति ने उस विद्यालय को छोड़कर अन्य जगह ज्वाइन करने के लिये बोल रहा था । लेकिन उसका प्रेमी प्रदीप कुजूर के साथ प्यार आ ऐसा परवान चढ़ा था कि उसके पति संदीप टोप्पो को ही हटाने की साजिश रच डाली। इसके बाद खुशबू ने संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जबकि उसका पति खुश्बू से बेहद प्यार करता था। लेकिन पत्नी खुशबू का ओहदा बढ़ जाने से न केवल संदीप को पति की नजर से देखती बल्कि उसे एक प्लम्बर मिस्त्री की नजर से देखने लगी। जबकि उसका पति बेहद जवान और उसके प्रेमी से कहीं सुंदर था। लेकिन कहां प्लम्बर मिस्त्री और कहां सरकारी नौकरी करनेवाला क्लर्क। फिर उसको रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी प्रदीप कुजूर और अपनी सहेली प्रिया कुमारी कि सहारा ली। जिसमें रोहित और खुश्बू के बीच की योजना को बात साझा करने के लिए लाइनअप प्रिया कुमारी मोबाइल से कर रही थी। वहीं इसके पूर्व खुशबू ने अपने प्रेमी प्रदीप कुजूर के साथ प्लान बनाकर चार लोगों को खोजकर 2 लाख रुपए का सुपारी देकर हत्याकांड में शामिल करने का योजना बनाया, इसके लिए कुछ पैसा उसने उन चारों को दे भी दिया था। जिसमें पवन लकड़ा रोनित कुजूर सुमन सागर कुजूर और एक फरार अभियुक्त सचिन था। जो गिरफ्त से बाहर है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं जब संदीप अपनी खुशबू के साथ अपना ससुराल से सांस को छोड़कर वापस अपना गांव सुन्डील लौट रहा था। वहीं पत्नी अपनी सहेली प्रिया से रास्ते भर बात कर रही थी और रास्ते का ठिकाना रोहित को बता रही थी। लेकिन इस बात का भनक संदीप नहीं लगा पाया। वहीं इस बीच उसका प्रेमी और हत्याकांड को अंजाम देनेवाले लोग सिसई से होकर गोविंदपुर के रास्ते कर्रा की ओर बढ़ा जिस रास्ते में संदीप और उसकी पत्नी खुशबू जरियाढ़ थाना से होकर कैंची मोड़ से सीधे कर्रा की ओर बढ़ा था। जिसकी हर पल की जानकारी प्रिया खुशबू के प्रेमी प्रदीप को दे रही थी‌ जिन सबने कर्रा थाना से 2.5 किमी पार करने के बाद मसमानो के जंगल के पास रात को जैसे ही पहुंचा उसके आगे एक बरना कार जेएच-01 सीबी 8297 अचानक सामने आकर रुका और फिर उससे पाँच लोग गाड़ी से उतरकर इनोवा कार में बैठे संदीप को कार से निकालकर उसकी हॉकी से पिटाई की और पत्थर से मारा और फिर पत्नी के कहने पर ही लोगों ने सब्जी काटनेवाला नया चाकू से उसका गला रेतकर काट डाला। और फिर सभी ने योजना बनाई फिर खुश्बू उनके साथ फरार हो गयी लेकिन उसे क्या पता था कि पुलिस उसका लोकेशन ट्रेक नहीं कर पाएगा। फिर खुश्बू ओरमांझी में उतर गयी और सभी को जाने के लिए कहकर वह ससुराल सुंडील गांव पहुँच गयी। फिर सुबह पुलिस उसे पुछताछ के लिए लायी और फिर उसे छोड़ दिया। इसी बीच मामला पर पुलिस अनुसंधान किया तब मामले पर से पर्दा उठाया । वहीं पहले खुश्बू, फिर प्रिया फिर उसका प्रेमी प्रदीप कुजूर को पकड़ा और सारा मामला बताने तथा तकनीकी अनुसंधान के द्वारा छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि एक अभी भी अभियुक्त फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *