सेल सुरक्षा संगठन ने विश्व इस्पात दिवस मनाया

रांची : सेल सुरक्षा संगठन (एसएसओ) ने ‘सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व इस्पात दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। विश्व इस्पात संघ के तत्वावधान में यह दिवस हर साल 28 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। समारोह के एक हिस्से के रूप में, सेल के संयंत्रों और इकाइयों के कर्मचारियों के लिए सेल सुरक्षा सर्किल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेल के विभिन्न संयंत्रों/इकाइयों से 37 प्रतिभागियों वाली कुल 9 टीमों ने भाग लिया। टीम ने निर्णायक मंडल के समक्ष कार्यस्थल पर खतरों के शमन के लिए परियोजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।

शॉर्टलिस्ट की गई टीमों में से, दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम समग्र विजेता बनी, टीम बीएसपी और आरएसपी को प्रथम रनर अप और द्वितीय रनर अप घोषित किया गया। टीम आईएसपी और एसएसपी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार समारोह में श्री अनूप कुमार, ईडी (एसएसओ), श्री एस वशिष्ठ, सीजीएम (सुरक्षा), एसएसओ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के निर्णायक श्री जी पी सिंह, पूर्व सीजीएम (बीएसपी), श्री एस के दास, सीजीएम (सीईटी) थे। कार्यक्रम का समन्वयन श्री अभिषेक कुमार, एजीएम (सुरक्षा), एसएसओ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *