समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प : शिवरतन गुप्ता

छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का भव्य सम्मेलन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

रायपुर/ राँची । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा पर छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का ऐतिहासिक अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह 11 और 12 जनवरी को विधानसभा रोड, सफायर ग्रीन के पास, लोटस रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन समाज की एकता, समृद्धि और योगदान को समर्पित होगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राम अवतार महतो (अखिल भारतीय शौण्डिक संघ), अति विशिष्ट अतिथिः डॉ. पूर्णेदु सक्सेना, मंत्री श्री रामविचार नेताम, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दूसरा सत्र में शौण्डिक रत्न अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष विधानसभा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ शासन, अति विशिष्ट अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथि समाज के आगन्तुक गणमान्य प्रमुख एवं समाज के समस्त बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित है।

कार्यक्रम का तीसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जो शाम 7:30 शुरू होगी। जिसमे छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता योगेश अग्रवाल एवं लोकगायिका मोना सेन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावन एवं कलकत्ता के कलाकारो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।

12 जनवरी 2025 को समाज के उत्थान और दशा और दिशा पर परिचर्चा एवं चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक राज्य के अध्यक्ष, सचिव एवं आमंत्रित सदस्य व प्रदेश कार्यकारिणी उपस्थित रहेंगे।

यह सम्मेलन शौंडिक समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। यह समाज के सदस्यों को एक मंच प्रदान करेगा जहां वे अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे। इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य शौण्डिक बंधुओं के बीच सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक चेतना को जगाना एवं राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हुए राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक पहचान स्थापित करना।

संगठन, संघर्ष, सेवा ही शौण्डिक की पहचान है

इस भव्य आयोजन में शौंडिक समाज के सजातीय बंधु देश-विदेश से रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है। जिसमें हमारा समाज प्रमुखतः झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंचपरगना, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पड़ोसी देश नेपाल, मॉरिसस सहित छत्तीसगढ़ के सभी संभागों से शौण्डिक बंधु आयोजन में शामिल होने पधार रहे है।

समाज के प्रमुख रूप से झारखंड राज्य के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री उदय शंकर प्रसाद साहू (मुख्य संरक्षक, झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ) श्री आदित्य साहू (प्रदेश महामंत्री, सह राज्यसभा सांसद झारखंड प्रदेश), श्री प्रदीप प्रसाद जी (विधायक, हजारीबाग), श्रीमती ममता कुमारी (राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य), श्री विनय लाल जी (अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुमला, संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती अरूणा शंकर (महापौर डाल्टेनगंज), श्री धीरज प्रसाद साहू (पूर्व राज्यसभा सांसद, झारखंड), झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद साहू, महामंत्री श्री उमेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विरेन्द्र साहू, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी श्री उदय साहू श्री ब्रम्हदेव प्रसाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, झारखंड प्रदेश), प्रो. रामचंन्द्र पुरवे (सदस्य, बिहार विधान, परिषद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार), श्री समीर महासेठ (पूर्व उद्योग मंत्री, बिहार सरकार), श्री सुमन महासेठ (पूर्व एम.एल.सी. बिहार विधान परिषद), श्री रमेश राउत जी (अध्यक्ष, मुम्बई सुंडी समाज), श्री सरोज कुमार नायक, चीफ ट्रस्टी, चेयरमेन ऑफ ग्लोबल ऑर्चर कंस्ट्रक्सन एण्ड इंजिनियरिंग ईस्ट आफ्रिका, श्री परमेश्वर महासेठ (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुंडी समाज महासंघ नेपाल), श्री संजय सरस्वती (अध्यक्ष, सर्वजन पार्टी, लखनऊ, उ.प्र.), श्री दिलीप गुप्ता (संरक्षक, झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ एवं डायरेक्टर हॉटल रेडिएशन ब्लू रांची), श्री सूरज मंडल (राष्ट्रीय सुंडी समाज अध्यक्ष, झारखंड), श्री सनत मंडल, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय सूड़ी समाज, श्री अमित मंडल (पूर्व विधायक, गोंडा विधानसभा, बिहार), श्री सुमित्रो जी (लोकसभा सांसद, पश्चिम बंगाल), उड़ीसा भुवनेश्वर से श्री विक्रम साहू जी (अध्यक्ष, उड़ीसा शौण्डिक संघ), श्री प्रताप बेहरा जी (संरक्षक, झारसुगुड़ा शौण्डिक संघ, उड़ीसा) एवं तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम समाज के प्रदेश अध्यक्ष, प्रमुख व्यवसायिक सामाजिक बंधुओं, प्रमुख आई.पी.एस. अधिकारी प्रमुख रूप से श्री वेदप्रकाश/सेफाली गुप्ता (ओ.एस.डी. रेलवे मंत्री भारत सरकार), श्री जयदीप (आई.जी. भोपाल, मध्यप्रदेश), श्री कृष्णप्रकाश (आई.जी. वी.आई.पी. सिक्योरिटी मुम्बई), श्री सरोज नायक (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी, चिप ट्रस्टी मुम्बई शौण्डिक समाज), शासकीय सेवाओं में कार्यरत् प्रमुख एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न संभागों में निवासरत् 5 लाख से अधिक जनसंख्या को प्रतिनिधित्व करने वाले सामाजिक जनसमुदाय उपस्थित हो रहें है।


आज के संवाददाता सम्मेलन में राँची से आए झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ के मुख्य संयोजक उदय साहू ने कहा कि 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में समाज के गरीब छात्रों को पढने के लिए छात्रवृत्ति और छात्रावास की व्यवस्था हो , सामुहिक विवाह के लिए ठोस पहल हो, शौण्डिक समाज की राजनीति भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए ,इन मुद्दों पर विशेष चर्चा हो । ये सभी मुद्दे जमीन पर कार्यन्वित होता हुआ दिखना चाहिए ऐसी पहल की जाए । तभी शौण्डिक समाज सही मायने में पूरे देश मे अपनी एक अलग और मजबूत छाप बना पाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *