पीटीआई नेता परवेज इलाही को कोट लखपत जेल से रात को किया गया रिहा

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता चौधरी परवेज इलाही को मंगलवार रात कोट लखपत जेल से रिहा कर दिया गया। लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पंजाब विधानसभा में की गई कथित अवैध नियुक्ति से संबंधित एक मामले में उनकी रिहाई का आदेश दिया था।

इलाही के वकील अमीर सईद ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद पीटीआई नेता जहूर इलाही पैलेस पहुंचे। वहां वह परिवार के सदस्यों से मिले। इलाही को इस महीने की शुरुआत में कोट लखपत जेल ले जाया गया था। इलाही ने कहा है ”मैं उन न्यायाधीशों का आभारी हूं जिन्होंने सच्चाई का समर्थन किया और मुझे रिहा कर दिया गया। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की और इस कठिन समय में मेरा साथ दिया। राज्य के लोगों को बहुत दुर्व्यवहार और क्रूरता का सामना करना पड़ा। यहां तक कि हमारा जनादेश भी चोरी हो गया।”

पीटीआई नेता इलाही आरोप लगाया कि गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने उन्हें गिरफ्तार कराने में ”सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई”। उन्होंने कहा, ”मैं इमरान खान के साथ था, हूं और रहूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *