पोखराज का सिरकटा लाश बरामद, दो गिरफ्तार

अफीम डोडा व पैसा गबन को लेकर हत्या का हुआ है पूरा मामला

हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी है पुलिस

खूँटी । जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में विगत छह दिन पहले 28 फरवरी को सिरकटी लाश बरामद की घटना का उदभेदन करते हुए हत्याकांड मामले में पुलिस को सिर बरामद करने की उपलब्धि प्राप्त हुई है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिन्होंने अफीम डोडा कारोबार को लेकर और उसका पैसा 27 लाख रुपए गबन कर जाने के लिए उसकी हत्या किया था। जिसपर विगत 28 फरवरी को सिर कटा शव मारंगहादा थाना क्षेत्र में मिला था। हत्याकांड को अंजाम देने वाले नामकुम के सुकरीडीह गाँव निवासी आनन्द और असीम नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई है। जिन्होंने अन्य लोगों से मिलकर पोखराज की हत्या उसके 27 लाख रुपए लेने के लिए आनंद के घर में किया था। जिस हत्याकांड में और कई लोग शामिल हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जोकि उस सिर कटी लाश की पहचान राजस्थान निवासी पोखराज के रुप में की गयी थी। यह पूरा मामला डोडा अफीम कारोबार से जुड़ा हुआ मामला है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए पैसों की तलाश में जुट गयी है। जो कि विगत 27 फरवरी की रात राँची जिले के नामकोम थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुकरीडीह गाँव में पोखराज नामक युवक की हत्या की गयी थी। और सुकरीडीह गाँव के घर में ही गला काटकर हत्या करके दो किमी दूर झाड़ीनुमा जगह टांड़ के बीच गड्ढा खोदकर सिर को गाड़ दिया था। फिर खूँटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुजराम से चुकरु जानेवाला मार्ग पर जानुमडीह के मंगुआरा के पास फेंक दिया था। वहीं आज खूँटी पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर शव के सिर को बरामद कर लिया है। साथ ही कुछ पैसा भी उनके पास से बरामद किया है। हालांकि पुलिस अभी मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन वहीं आज हत्याकांड का उद्भेदन करने एसएफएल की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में छानबीन किया जा रहा है। सिरकटी लाश बरामदगी का मामला अफीम डोडा कारोबार से जुड़ा हुआ है। वहीं हत्याकांड का उद्भेदन करने खूँटी पुलिस राँची जिले के नामकोम थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुकरीडीह गाँव में बुधवार को पहुँचा था। जहाँ विगत 27 फरवरी की रात को हत्या करके शव के सिर को एक किमी दूर गांव के बगल झाड़ीनुमा जगह पर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। वहीं जहाँ से मानव सिर बरामद किया गया है वो नामकोम थाना क्षेत्र के बंदुआ सुकरीडीह गांव के निकट जंगली इलाके में एक टाँड़ में सड़ता हुआ मानव सिर बरामद किया गया। वहीं खेत से हथौड़ा व टांगी भी बरामद किया गया है। साथ ही, कुछ राशि भी बरामद किया गया है।

एफएसएल टीम लीडर ने बताया कि यहाँ एक मानव सिर पाया गया है जिसे गड्ढा में डालकर मिट्टी से ढँक दिया गया था। साथ ही , हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व टांगी पाया गया है। जिसे लैब भेजा जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई और अनुसंधान किया जाएगा।

इस अभियान दल में डीएसपी वरुण रजक, इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा , मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा, आदि कई पदाधिकारी व बल तथा एफएसएल दल शामिल थे।

मृतक पोखराज के भाई महिपाल ने पुलिस को दिए लिखित बयान के अनुसार उसने तीन लोगों का नाम बताया था। जिसमें उसके खास परिचित में तबारक का नाम आया था। वहीं दूसरा तबारक के दो मित्रों का नाम आया था। लेकिन ये तीनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। और फिर अन्य कई लोग होंगे जिसकी पुलिस तलाश कर रही है जिसका उद्वेदन करना अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *