पाकुड़ : वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि बेलियाडांगा, के केएम कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर कुछ लोग मादक पदार्थ का क्रय विक्रय तथा सेवन कर रहे है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के द्वारा श्री शंभु शरण दत्त प्रभारी अंचल निरीक्षक पाकुड़ (दण्डाधिकारी) के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बेलियाडांगा, के० के० एम० कॉलेज के पीछे छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में बेलियाडांगा, के० के० एम० कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर मादक पदार्थ का बिक्री कर रहे दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति आलम शेख उम्र 22 वर्ष पे०- स्व० फैजुल शेख, सा०- बड़ी अलीगंज, पाकुड़ बस स्टेण्ड के पास थाना – पाकुड़ नगर, जिला – पाकुड़ को पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये संदिग्ध व्यक्ति का विधिवत् तलाशी लेने पर उसके पास से 07 (सात) पुड़िया ब्राउन सुगर वजन करीब 1.92 ग्राम को विधिवत् जप्त किया गया, एवं पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जप्त मादक पदार्थ एवं गिरफ्तार व्यक्ति को थाना लाया गया। इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना कांड सं0- 227/2025 दि0- 25/08/2025 धारा- 21(a)/22(a) N.D.P.S Act 1985 दर्ज किया गया है। फरार संदिग्ध की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी किया जा रहा है।
छापामारी दल में शंभु शरण दत्त प्रभारी अंचल निरीक्षक पाकुड़ (दण्डाधिकारी), पु०अ०नि० बलवन्त दुबे, पु०अ०नि० सुबल कु० डे, कुन्दन कुमार साहा, अंकित कुमार दोनो टाईगर मोबाईल पाकुड़ शामिल थे।
