रिनपास में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ ने कहा कि रिनपास रांची की पहचान है

रांची : रिनपास के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में आये बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिनपास रांची की पहचान है पूरे समाज में लोग अनदेखा करते है। ऐसे लोगों को यहां देखभाल सहित मानसिक इलाज होता रहा है । ऐसे संस्थान को जो सम्मान मिलना चाहिए जो हम दिलायेंगे। मौके पर सेवा भावना से काम करें। स्वास्थ्य विभाग टीम वर्क से काम कर रहा है। विगत तीन सालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है हम लोगों के दिलों तक पहुंचने का काम कर रहे हैं। यहां के सभी पुराने भवन को नवनिर्मित किया जाएगा। इस संस्था को अच्छी तरह चलायेंगे। समारोह में मरीज, विद्यार्थी और कर्मियों के बीच कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वही राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान का 100वां साल पूरा होने वाला है । इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन होना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का 100 साल पूरा होना बहुत बड़ा उपलब्धि है। कांके के विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि रिनपास राज्य का गौरव है। इसको और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए जो भी सहयोग होगा, किया जायेगा। इसके लिए मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। संस्थान की निदेशक डॉ जयति सिमलई ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अपोलो अस्पताल के सईद अंसारी, पूर्व निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अशोक कुमार नाग, डॉ विनोद, डॉ मनीषा किरण, डॉ सिद्धार्थ सिन्हा, डॉ अभिषेक, डॉ पीके सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *