श्री श्याम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक का आयोजन

प्रकाश पटवारी
रामगढ़: नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए l इस आम सभा में सभी पदाधिकारीयों सहित ट्रस्टी गण, लाइफ मेंबर, भू दाता, दानदाता एवं अनेक श्याम प्रेमियों में पूरे मनोयोग से इस अनुष्ठान को सफल बनाने का आह्वान किया l प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया l 3 फरवरी 2025 से आरंभ होकर 8 फरवरी 2025 तक आयोजित इस अनुष्ठान में पांच दिवसीय विधिवत पूजन हवन के अलावा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l


अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से श्री श्याम भक्तों को बाबा के आगमन की प्रतीक्षा थी वह स्वप्न अब साकार होने का सुअवसर आ गया है l अब हमारे श्याम सरकार मंदिर में विराजमान होंगे l श्याम बाबा के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान एवं श्री बालाजी महाराज प्रतिष्ठित होंगे l


इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार गोयल ने सबका अभिनंदन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 25 को श्री श्याम ज्योत लाने के लिए शिव कुमार अग्रवाल के सानिध्य में नेहरू रोड मंदिर प्रांगण से खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे l 28 जनवरी 25 को बाबा की श्री श्याम कि अखंड ज्योत खाटू नगरी से गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ रामगढ़ लाई जाएगी l 3 फरवरी 25 को दामोदर नदी से कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा l 4 फरवरी 25 को सुंदरकांड का पाठ, 5 फरवरी 25 को श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ, 6 फरवरी 25 को नगर भ्रमण भव्य शोभायात्रा निकलेगी l 7 फरवरी 2025 को श्री श्याम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा सुबह शुभ मुहूर्त 11:20 से 12:40 के मध्य किया जाएगी l बनारस के प्रतिष्ठित आचार्य लोकेंद्र शर्मा के साथ सूरजगढ़ राजस्थान के हजारीमल के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अनुष्ठान होगा l
7 फरवरी को अटूट भंडारा, प्रसाद, भजन कीर्तन एवं बाबा के दर्शन हेतु भव्य सिंगर के साथ पट खुलेंगे । तत्पश्चात भक्त दर्शन का लाभ ले सकेंगे । बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के तत्काल बाद 8 फरवरी 25 को प्रथम एकादशी कीर्तन का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा l बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु बाबा के खजाने के विशेष कूपन जारी किए गए हैं l
भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल ने जानकारी दी की मंदिर के साथ धर्मशाला का भी निर्माण किया गया है जिसमें लिफ्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी l इस मंदिर निर्माण के कार्य में विष्णु पोद्दार, राजेश बगड़िया , तुलसी अग्रवाल,रमेश अग्रवाल आदि प्रमुख को बाबा श्याम ने सेवा अवसर पिछले 10 वर्षों से दिन रात लगने का दिया l ट्रस्ट परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्याम परसरामपुरिया ने आए सभी श्याम भक्तों का धन्यवाद किया l कमल बगड़िया ने भाव पूर्णता के साथ मंच का संचालन किया l
इस अवसर पर अनेक श्याम प्रेमियों ने अपने विचार रखे। उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सह सचिव विकास अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, राधेश्याम मोदी, पंकज मोगरा, अजय जैन, महेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, बनवारी महाराज,सुरेश बगड़िया, मनीष अग्रवाल, बालकृष्ण जालान, अजय जैन, इंद्र अग्रवाल, मनोज बंसल, शंभू पटवारी, राजू चमरिया, रोहित शर्मा, रोहित पंसारी, विजय पोद्दार, आंनद जैन, संजय शर्मा, सुशील गर्ग, ऋषभ पटवारी, राजेश शर्मा, प्रभात अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल, विमल बुधिया, प्रभात अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, रोहित पटवारी आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *