पूजा के संस्थापक हिसाबी राय के नेतृत्व में होगा सारा कार्यक्रम संपन्न,
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे मटका फोड़ कार्यक्रम का होगा आयोजन
पाकुड़ :सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ इस साल 27 वां वर्ष मनाने जा रहा है।समिति की ओर से इस वर्ष भव्य कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही है।ऐसे तो हर साल समिति की ओर से रेलवे मैदान में आकर्षक पंडाल के साथ साथ आकर्षक प्रतिमा व पूजा संपन्न कराया जाता रहा है, पर इस बार 27 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर समिति की ओर से अलग करने की तैयारी की जा रही है। गणपति महोत्सव की तैयारी गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय के देखरेख में जोरों पर है। समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाएगा। गणेश महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यकर्तागण जोरदार तैयारी में जूटे हैं।
भगवान गणपति की भव्य प्रतिमा होगी स्थापित..
पूजा के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश पूजा के 27 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर इस वर्ष विघ्नहर्ता भगवान बाबा गणपति की भव्य प्रतिमा रेलवे मैदान, पाकुड़ में स्थापित की जाएगी। चार दिवसीय आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में 27 अगस्त को गणपति प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पुष्पांजलि एवं संध्या 7:30 बजे आरती तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जमालपुर के व्यास विजय चौधरी,मोनी सिंह,मुकेश मिश्रा,पुरण कुमार,शिवा मंडल एवं उनके मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी।दूसरे दिन संध्या में बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
डीसी व एसपी एक साथ करेंगें उद्घाटन…
उपरोक्त महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी संयुक्त रूप से करेंगे।वहीं 28 अगस्त को नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा 30 अगस्त को दोपहर तीन बजे डांडिया व मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके उपरांत प्रतिमा के नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब में किया जाएगा।
गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि गणपति महोत्सव के निमित पिन्टू हाजरा,सचिव अजित कुमार मंडल,तनमय पोद्दार,संजय राय,जितेश रजक,मनीष सिंह,विशाल साहा,बुबाय रजक,निर्भय सिंह,नितिन मंडल,अंशराज,अंकित मंडल,अंकित शर्मा,रातुल दे,अभिषेक राज चौधरी, ओमप्रकाश नाथ,अमन भगत रवि पटवा इत्यादि पूजा की तैयारी में उत्साह के साथ लगे हुए हैं,संपूर्ण रेलवे मैदान,पूजा स्थल और स्टेशन रोड को भगवा झंडे से सजाया जा रहा है।ध्रुव भगत के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण ध्रुव रिंकू भगत,पंडाल के मिस्री बिपु सरदार,राजु रजक के टीम के द्वारा करवाया जा रहा है व विद्युत सज्जा की तैयारी की जा रही हैं तथा पुरोहित सजल चटर्जी एवं काली राय के द्वारा पूजा की विधिवत तैयारी हो रही है।प्रतिमा शिल्पकार तोतन पाल गणपति के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।पूजा स्थल के चारों ओर नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा साफ सफाई करवाया जा रहा है।
