गोविंद ठाकुर/बिहान भारत
साहिबगंज:मालदा रेल मंडल पर स्तिथ साहिब गंज रेलवे स्टेशन परिसर से उतरकर बाहर जा रहे एक रेल यात्री को आरपीएफ जवान ने पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लेकर चली आई.जहाँ रेलवे लाइन क्रॉस करने के मामले में रेल मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया.वही हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने आरपीएफ जवान से गुहार लगाया कि वह अपने नवजात शिशु को तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए साहिबगंज आया हुआ है मगर उसकी एक नहीं सुनी गई.उधर आरपीएफ कार्यालय में हिरासत में लिए गए व्यक्ति क़ो तीन घंटा तक बेवजह रखा गया.जिसके कारण समय पर नवजात शिशु का इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई.उधर आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर परिजनों की मांग कि उनके नवजात शिशु के बदले में नवजात शिशु दिया जाए.वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी,नगर थाना एवं जिरवाबाडी थाना आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.वही मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि पूरे मामले में जिस जवान की गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी फिलहाल परिजन आरपीएफ कार्यालय में न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।