संतोष वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा व जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के जंगल में नक्सलियों की टोह में निकले चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के जवान के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान नक्सलियों द्वारा आईईडी बम बलास्ट किए जाने के कारण कोबरा बटालियन के एक एसआई घायल हो गए।ज्ञात हो की गुरूवार की अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा एक आइईडी विस्फोट किया गया, जिसमें कोबरा 209 वीं बटालियन के एसआई जीतेन्द्र के घायल होने की सूचना है. इसकी अधिकारिक पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर नें की मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा सारंडा के बालिबा गांव क्षेत्र के घने जंगलों में होने की पक्की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवानों को 7 अगस्त की सुबह से लेकर शाम तक छोटानागरा के रास्ते बालिबा जंगल में भेजा गया था. गुरुवार की अहले सुबह कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे थे तभी नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें उक्त एसआई के घायल होने की खबर है. घायल एसआई को घटनास्थल से सुरक्षित जगह लाकर बेहतर इलाज हेतु हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है. हेलीकॉप्टर सुबह 9.37 बजे एसआई को लेने कोलाइबुरु मैदान में उतरा और उसे लेकर तुरंत रवाना हो गया.सारंडा में मौसम भी काफी खराब है. यह काफी घना जंगल वाला क्षेत्र है. यहां छोटानागरा एवं जराईकेला थाना की सीमा लगती है. छोटानागरा से सारंडा के उक्त जंगल में जाने के दौरान पोंगा-उसरुईया नदी के अलावे कोलाईबुरु क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के लिये रसद सामग्री ले जा रहा तीन ट्रैक्टर बुधवार को फंस गया था, जिसमें नदी में फंसे वाहन को बहुत मुश्किल से जवानों ने बाहर निकाला. इधर पुलिस कप्तान द्वारा प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया गया की प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में बुधवार को यानी 07.08. 2024 से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।अभियान के दौरान गुरूवार यानी 08.08.2024 को समय लगभग 07.30 बजे पूर्वाहन छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बलिबा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN. के एस०आई० जितेन्द्र दानी जख्मी हो गये। उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है।
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रॉची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया है।संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।