
खूँटी । दुर्गा पूजा के अवसर पर बुधवार की रात गोल्डन पैलेस में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों महिलाएँ व युवतियों सहित बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर, स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किये। इसके पहले विधायक को माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। खूँटी में विगत कई वर्षों से खूँटी में डांडिया नृत्य कार्यक्रम होता आया है। पर, पहली बार डांडिया नृत्य के साथ डिनर पार्टी का भी आयोजन था। गीतों की धुन पर हाथों में डांडिया लकड़ी लिये डांडिया व गरबा नृत्य करके सभी काफी उत्साहित थे।

मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अनेकता में एकता और अलग-अलग संस्कृति नाच गान अलग-अलग होने के बावजूद सभी एक हैं। गुजरात और बृज भूमि से शुरू होकर डांडिया नृत्य खूँटी जैसे शहर में भी इसका खुशी का लहर दिखाई देने लगा है। जो कि यह नवरात्रि में इसका विशेष आयोजन सामूहिक तौर पर होता है। खूंटी में पहली बार ऐसा बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ यह खूँटी के लिए दिशा और वस्तुस्थिति निश्चित कर रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक परमानंद कश्यप, फागु मुण्डा, दिलीप महतो आदि थे। मौके पर, विधायक प्रतिनिधि कासीनाथ महतो, प्रदीप , आनन्द कश्यप, आदि अनेक लोग उपस्थित थे।