गुमला: अंकित सिन्हा ने एबी पॉजिटिव ब्लड डोनेशन कर के सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला की सहायता की लाइफलाइन सदस्य के के रोहित खंडेलवाल ने बताया कि ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था। और महिला को एबी पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यक आवश्यकता थी।स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अंकित सिन्हा ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।इनका कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है।रोहित खंडेलवाल ने बताया है कि रक्तदान वक्त की जरूरत है खून की कमी के होने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है। क्योंकि उन्हें समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पता है,सभी नागरिकों से अपील की प्रत्येक 3 महीना में रक्तदान अवश्य करें एवं मानव जीवन को बचाएं ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने कहा की रक्तदान करने वाले 80% लोगों को दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम हो जाती है।सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि मानव रक्त के कोई विकल्प नहीं रक्तदान महादान है। यह जीवन का मूल आधार भी है।इस मौके पर लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह,संगीता कुजूर,अंजू किंडो,भारत कुमार रोहित खंडेलवाल उपस्थित थे।