बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सिविल सर्जन के नेतृत्व में घर-घर दवा का किया गया वितरण

साहिबगंज: सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।निरीक्षण के दौरान डॉ.रामदेव पासवान स्वयं टीम के साथ गाँव-गाँव पहुँचे और मौसमी बीमारियों, डायरिया तथा जलजनित रोगों से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया। स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर ओआरएस घोल, जिंक की गोलियाँ, बुखार एवं सर्दी-ज़ुकाम की दवाएँ, त्वचा रोग से बचाव हेतु मरहम-पाउडर सहित अन्य आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं।सिविल सर्जन ने लोगों से उबला हुआ पानी पीने, भोजन ढककर रखने, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी उपयोग करने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करने की अपील की।स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे और रोगों की समय पर पहचान व उपचार के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान में चिकित्सकों, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *