खूँटी । मारवाड़ी युवा मंच खूँटी नगर शाखा द्वारा मंगलवार को जनसेवा कार्यक्रम ‘अमृतधारा ‘ (निःशुल्क पीने का ठंडा R.O. पानी) का एक साथ आठ स्थानों पर शुभारंभ किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी के दौरान आम राहगीरों, स्कूली छात्रों और खूँटी वासियों के लिए निःशुल्क पीने का ठंडा R.O. पानी शहर के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष भी मंच द्वारा एक साथ 8 स्थानों पर अमृतधारा कार्यक्रम के अंतर्गत पीने का शुद्ध R.O. जल उपलब्ध कराया गया है।
मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीपाल चंद जैन ने फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। श्रीपाल चंद जैन ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे राष्ट्र में अमृतधारा कार्यक्रम चलाती है। मारवाड़ी समाज द्वारा आम राहगीरों को शुद्ध R.O. जल उपलब्ध कराने के अलावे घरों की छत पर चिड़ियों के लिए और घर के सामने पशुओं के लिए भी सालों भर पेयजल उपलब्ध कराती है। सेवा भावना के साथ मंच का हर कार्यकर्ता काम करता है। मंच सभी खूँटी वासियों से इस नेक काम में सहयोग करने की अपील करती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष युवा अंकित जैन, सचिव युवा मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष युवा ओम प्रकाश शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, पूर्व अध्यक्ष युवा अखिल सरावगी, युवा राजेश मिश्रा, युवा टिल्लू जैन, युवा अशोक जैन, युवा गौरव जैन, युवा प्रिंस अग्रवाल, युवा आशीष अग्रवाल, युवा रोशन जगनानी, रिंकु जैन, निक्की जैन, शालिनी जैन, काजल जगनानी, सिमरन जैन आदि का योगदान रहा।