बोकारो: विस्थापितों के आंदोलन पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया, जिसमें महुआर के 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
क्या है मामला?
विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर सैकड़ों लोग एडीएम बिल्डिंग के पास प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा और सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन अचानक बल प्रयोग किया गया, जिससे भगदड़ मच गई।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और बढ़ता आक्रोश
घटना के तुरंत बाद बोकारो की कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, “विस्थापितों ने अपनी जमीन दी, लेकिन जब वे अपने हक की मांग कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।”
घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के पास जुटे हुए हैं और आंदोलन और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
विस्थापितों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है और सरकार से जवाबदेही की मांग की जा रही है।