मॉक ड्रिल के समय अपने घरों के लाइट्स बंद रखें: उपायुक्त

रांची। आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में बुधवार को मॉक ड्रिल किया जायेगा। मॉक ड्रिल के संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने संयुक्त प्रेस वार्ता में मॉक ड्रिल के आवश्यक जानकारी दी । उपायुक्त ने बताया कि रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शाम चार बजे से शाम सात बजे तक मॉक ड्रिल किया जायेगा।

उपायुक्त ने डोरंडा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है, इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने डोरंडा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की है। लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर भी बंद रखने का आह्वान किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि हम जिला वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें। यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है।

ट्रैफिक के लिए होगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

मॉक ड्रिल के दौरान डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए ट्रैफिक को लेकर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन की ओर से डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के निर्देश के पर ऑपरेशन अभ्यास के तहत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *