झारखंड पेट्रोलियम ट्रांसपोर्ट श्रमिक यूनियन ने कानून लागू करने की मांग की

खूँटी । जिले के अनिगड़ा में संचालित इंडियन ऑयल रिफायनरी सेंटर में चलनेवाली तेल टेंकर के चालकों व उपचालकों की बैठक कर झारखंड पेट्रोलियम ट्रांसपोर्ट श्रमिक यूनियन ने कानून लागू करने की मांग की है। जिसमें अपनी मांगों को रखते हुए खूँटी के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन खूँटी टर्मिनल अनिगड़ा के उपमहाप्रबंधक को अपने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिया है। साथ ही, उपायुक्त व एसपी अमन कुमार को भी प्रतिलिपि प्रेषित किया है। मौके पर झारखंड पेट्रोलियम ट्रांसपोर्ट श्रमिक यूनियन के महासचिव एस के राय ने कानून लागू करने की मांग को लेकर बताया कि यहाँ श्रम कानून लागू करने, व नियम के अनुसार गाड़ी खाली कराने, सहित आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने की बात कही है। इस मामले को लेकर मंगलवार को खूँटी चाईबासा रोड अनिगड़ा में शमसुद्दीन अंसारी की अगुवाई में बैठक की गयी। मौके पर बैठक उपस्थित झारखंड पेट्रोलियम ट्रांसपोर्ट श्रमिक यूनियन के महासचिव एस के राय ने कहा कि इंडियन ऑयल लेबर एक्ट की अवहेलना कर रहा है। साथ ही , वहाँ काम करनेवाले लोग चालकों से अभद्रता करते हैं। साथ ही कैटिंन बंद रहने या भोजन नहीं होने से चालकों को बाहर निकलने नहीं देता है। जिसके कारण टेंकर चालकों को परेशानी होती है। वहीं कुछ पम्प संचालकों को विशेष तरजीह दी जाती है। ज्ञापित मांग पत्र द्वारा मांग किया गया है कि ट्रांसपोर्ट गाड़ियों को सही प्राथमिकता दिया जाए। इस बैठक में सचिव कामरेड नरेश तिर्की , सह सचिव मनोज कुमार, मो. सफीक, मो शकील , सैफुल्ला तबारक, मुजाहिद, शाहिल, जिबरैल, सोनू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *