राँची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्री सुविधा में बढोत्तरी को लेकर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.आर मौर्या से मुलाकात की। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने एयरपोर्ट पर पार्किंग की लगातार मिल रही शिकायतों के निराकरण का आग्रह किया जिसपर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जल्द ही एयरपोर्ट पर पार्किंग की पुरानी व्यवस्था लागू करने की बात कही।
यात्रियों की सुविधा हेतु सीविल एवीयेशन उप समिति के चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ प्रमुख शहरों जयपुर, गोवा, रायपुर, बनारस, बागडोगरा, गुवाहाटी और सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने का आग्रह किया। चैंबर के सुझाव पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी एयरलाइंस आपरेटर्स से वार्ता करने का आश्वासन दिया।
विंटर सीजन में घने कुहासे के कारण अक्सर फ्लाइटों के रद्द होने अथवा डायवर्ट होने से यात्रियों को होनेवाली परेशानी पर प्रतिनिधिमंडल ने चिंता जताई और सुझाया कि अत्याधुनिक उपकरणों को लगाकर विंटर में भी आवागमन सामान्य रखा जाय। चैंबर के आग्रह पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि कई सारे उपकरण हमारे पास उपलब्ध हैं किंतु भूमि की अनुपलब्धता के कारण उनका इंस्टॉलेशन नहीं हो पा रहा है। जैसे ही भूमि एयरपोर्ट को हस्तांतरित की जायेगी एक माह के अंदर ही सारे उपकरण लगाकर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्राइवेट नंबर वाली टैक्सी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि एयरपोर्ट प्रशासन उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखता है। सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए यात्री केवल निबंधित टैक्सी आपॅरेटर्स से ही टैक्सी की बुकिंग करायें। उन्होंने यह भी अपील की कि यात्री अधिक से अधिक डीजी यात्रा का इस्तेमाल करें ताकि चेक-इन में कम समय लगे। एयरपोर्ट पर अब बैगेज एक्स-रे के लिए अत्याधुनिक आईएलबीएस मशीन लगा दी गई है जिससे यात्रियों को एक्सरे नहीं कराना पडता है। यात्री यह सुनिश्चित करें कि वे अपने चेक-इन बैगेज में कोई भी बैटरीचालित उपकरण नहीं रखें अन्यथा अनावश्यक परेशानी होगी। बैठक के दौरान उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू और श्रवण राजगढिया शामिल थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।