मांडर। भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्युशन, के अन्तगर्त सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल काॅलेज ऑफ नर्सिंग तथा भारथी काॅलेज ऑफ नर्सिंग कन्दरी, माण्डर, राँची में शनिवार को बी०एससी० नर्सिग एवं जी०एन०एम० नर्सिंग के छात्र/छात्राओं द्वारा अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में काॅलेज की सचिव श्री नीतिन परासर एवं शैक्षणिक सचिव, श्रीमती दीपाली पराशर उपस्थित थी। सचिव श्री नीतिन परासर ने कहा कि गरीबी और निरक्षरता महिलाओं के सशक्तीकरण में गंभीर बाधा रही है। जब महिला, जिसे हम अबला कहते हैं सबला बन जाएगी तो वे सभी जो असहाय हैं, शक्तिशाली बन जाएगी। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता दिलाना है। शैक्षणिक सचिव, श्रीमती दिपाली पराशर ने कहा कि भारत सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है इसे बचाने में महिलाओं की अभुतपूर्व भूमिका रही है। यदि समाज की प्रगति के बारे में जानना हो तो समाज में महिलाओं की स्थिति के बारे में जानने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने महिलाओं से अपील की कि लोग के फैसले की छाया में न रहे बल्कि खुद के ज्ञान के प्रकाश में अपनी पसंद एवं नापसंद तय करें। विद्यार्थीयों के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई नाटक, संगीत कार्यक्रम इत्यादि प्रस्तुत किए गए। नर्सिंग की प्राचार्या श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव के द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा संगीत, नृत्य, नाटक इत्यादि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में व्याख्याता अंजेला गाड़ी, गोपाल तिरकी, प्रतिमा कुजूर, दिपा कोडयार, पुनम मिंज, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रीतम कुमार सिन्हा, शशिभूषण जायसवाल, मनीषा कुमारी, एम०डी० अफरोज, तुलसी दास, आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन नर्सिंग के विद्यार्थी निखिल तिवारी एवं अंजली कुमारी के द्वारा किया गया।
