रेशम क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकी पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन : सिल्कटेक का उद्घाटन

रांची/नई दिल्ली : वस्त्र राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पवित्रा मारघ्रेरिता भारत सरकार ने रेशम क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकी पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन : सिल्कटेक-2025 का उद्घाटन किया । सिल्क सेक्टर में उभरती प्रौद्योगिकियों पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन : सिल्कटेक 2025 रेशम उद्योग के लिए अति उपयोगी है : सिल्क सेक्टर में उभरती प्रौद्योगिकियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – सिल्क टेक – 2025 का संयुक्त आयोजक रहा केरेबो-केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, राँची एवं केन्द्रीय रेशम प्रौद्योगिक अनुसंधान संस्थान, बेंगलूर।

भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – सिल्क टेक – 2025 में देश-विदेश के अनेक वैज्ञानिक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में वस्त्र राज्य मंत्री पवित्रा मारघ्रेरिता, नीलम सामी राव सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अजय गुप्ता, संयुक्त सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्रीमती प्रजक्ता, एल. वर्मा, भा. प्र. से. विशेष रूप में उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम में श्री पी. शिवकुमार, भा.व.से., सदस्य सचिव, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलूर द्वारा स्वागत अभिभाषण दिया गया । डॉ.एन.बी.चौधरी, निदेशक, केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, राँची द्वारा उद्घाटन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन : सिल्कटेक-2025 के तकनीकी सत्र-I का अध्यक्षता संबोधन डॉ पेरियासामी, निदेशक, सीएसटीआरआई, बेंगलूरु ने किया । इस सत्र में प्रो. श्रीराम रामकृष्णाा, प्रोफेसर एवं निदेशक, सेंटर ऑफ नैनो फाइबर्स एण्ड नैनो टेक्नॉजलजी नैशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, प्रो.प्रसाद पोट्लुरी, प्रोफेसर ऑफ रोबोटिक्स एवं टेक्टा नैनइल कंपोसिट्स निदेशक, नार्थवेस्टन कंपोसिट्स सेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ मैंचस्टरर (यु के),डॉ. चियुकी तकाबयाशी, निदेशक, ओकाया सिल्कल म्यूेसियम, जापान विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। सिल्कटेक-2025 के तकनीकी की नोट सत्र-II का अध्याक्ष संबोधन डॉ.एन.बी.चौधरी, निदेशक, केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, राँची द्वारा किया गया। इस सत्र में डॉ हारुण वेंकटेशन, सहायक प्रोफेसर, टेक्टार्इल एवं फाइबर इंजिरीयरिंग विभाग, आई आई टी, दिल्ली , डॉ जी हरिराज, वैज्ञानिक-डी, सेवा निवृत्त , सीएसटीआरआई, बेंगलूरु पेपर प्रस्तुत किया। सह अध्यक्ष के रूप में डा जयप्रकाश पांडेय वैज्ञानिक डी ने सहभागिता किया। समापन समारोह में डॉ के. जेना, वैज्ञानिक-डी स्वागत भाषण दिया और डॉ.एन.बी.चौधरी, निदेशक, केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, राँची द्वारा सम्मेलन की महत्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया । अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – सिल्क टेक – 2025 में केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अनेक वैज्ञानिक अपनी शोध विषयों पर पोस्टर प्रस्तुति की । यह सम्मेलन नवीनतम प्रौद्योगिकियों का आदान-प्रदान, सिल्क उद्योग को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने, विभिन्न देशों से आये हुए प्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर व्यापारिक एवं शोध सहयोग की संभावनाएं उत्पन्न करने जिससे वैश्विक स्तर पर व्यापार और तकनीकी साझेदारी बढ़ सकती है, पर सफल चर्चा की गई । पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्री पी शिकुमार सदस्य सचिव केंद्रीय रेशम बोर्ड ने किया। कन्वीनर डा एन बी चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *