साहेबगंज: भारतीय वायुसेना द्वारा 27 अगस्त, 2025 से 02 सितम्बर, 2025 तक एयर फोर्स स्टेशन बैरकपुर, पोस्ट बंगाल एनक्लेव, 24 परगना (उत्तर), पश्चिम बंगाल में ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे।
भर्ती कार्यक्रम 27 अगस्त 2025: ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – असम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश
28 अगस्त 2025: ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम 30 अगस्त 2025: ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (10+2) उम्मीदवार – पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा 01 सितम्बर 2025: ग्रुप ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा/B.Sc इन फार्मेसी) – उपर्युक्त सभी राज्यों के उम्मीदवार पात्रता मानदंड आयु: अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जन्म 02 जनवरी 2006 से 01 जनवरी 2009 के बीच।शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी) अथवा डिप्लोमा/B.Sc इन फार्मेसी में न्यूनतम 50% अंक।
शारीरिक दक्षता: 1.6 कि.मी. दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में, 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स, 20 स्क्वैट्स।ऊँचाई: न्यूनतम 152 सेमी।दृष्टि: 6/6 (दाएँ और बाएँ आँख), रंग पहचान (CP-III)।महत्वपूर्ण निर्देश उम्मीदवारों को मूल प्रमाणपत्र एवं दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लानी होगी।चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे।किसी भी स्तर पर पैसे या रिश्वत की कोई आवश्यकता नहीं है। चयन पूरी तरह निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित होगा।
सतर्कता संदेश भारतीय वायुसेना ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी बिचौलिये/एजेंट के बहकावे में न आएँ। चयन केवल योग्यता और पात्रता के आधार पर किया जाएगा।इस भर्ती के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT), लिखित परीक्षा एवं चिकित्सीय जांच के आधार पर किया जाएगा।चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT):अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी होगी।इसके अतिरिक्त पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वैट्स का भी परीक्षण लिया जाएगा।लिखित परीक्षा परीक्षा का प्रश्नपत्र भारतीय वायु सेना का गोपनीय दस्तावेज होगा।इसमें अभ्यर्थियों के सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा एवं विषयगत ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।चिकित्सीय जांच चयनित अभ्यर्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें रक्त, शुगर, लिवर एवं किडनी की जाँच आदि शामिल हैं।अभ्यर्थियों को चिकित्सीय रूप से सक्षम पाए जाने पर ही अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा।महत्वपूर्ण निर्देश अभ्यर्थियों को मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज चयन केंद्र पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।मोबाइल फोन, पेन ड्राइव या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेंगे।गलत सूचना देने वाले या किसी भी प्रकार की अनियमितता में पाए गए अभ्यर्थियों को तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।सुविधाएँ चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय वायु सेना की ओर से प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।सेवा के दौरान छुट्टियाँ, वेतनमान एवं भत्ते भी नियमावली के अनुसार दिए जाएंगे।अपील भारतीय वायु सेना ने देशभक्त, अनुशासित और ऊर्जावान युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा में योगदान देने का भी गौरव प्रदान करेगी।
