रांची: सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची में एक अत्याधुनिक पूर्णतः डिजिटल कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक कांफ्रेंस हॉल में एक ई-पोडियम, एक इंटरएक्टिव डिजिटल स्क्रीन, एक उन्नत हाई-टेक पीटीजेड कैमरा और निर्बाध वीडियो कांफ्रेंसिंग और प्रस्तुतियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। मौके पर श्री कुमार ने ऐसी परिष्कृत और तकनीकी रूप से उन्नत सुविधायुक्त हाल स्थापित करने में क्षेत्रीय संस्थान-3 के अटूट समर्पण और सावधानीपूर्वक प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी), निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) श्री अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री कंचन सिन्हा सहित मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।