बिहान भारत के खबर का असर : प्रखण्ड विकास पदा. ने दो पीडीएस दुकान को कार्रवाई करने की बात कही

खूँटी । जनवितरण दुकानदार की मनमानी और कम राशन देने का पर्दाफाश होने पर कर्रा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया ने जनवितरण दुकानदार गजेन्द्र सिंह के ऊपर तब विफर पड़ी जब लाभुक का राशन 35 किलो की जगह 30 किलो ही उतरा।

जिसपर उन्होंने ग्राम सभा करके उचित कार्रवाई करने की बात कही। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया मंगलवार को डहकेला गाँव के पीडीएस दुकान गजेन्द्र सिंह एवं पीडीएस दुकान सरस्वती महिला मंडल गोविन्दपुर का औचक निरीक्षण के बाद शोकॉज किया गया। औचक निरीक्षण में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने पीडीएस डीलर गजेन्द्र सिंह के दुकान में स्टॉक, भंडार व वितरण पंजी का संधारण नहीं देखा गया एवं लाभुकों ने राशन कटौती के मामले से बीडीओ स्मिता नगेशिया को अवगत कराया। पीडीएस दुकान सरस्वती महिला मंडल गोविन्दपुर का भी औचक निरीक्षण के दौरान दौरान स्टाक पंजी व वितरण पंजी का संधारण नहीं पाया गया। जिसमें बीडीओ ने दोनों पीडीएस डीलर को दो दिनों के अंदर सभी पंजी का संधारण पूर्ण करने आदेश दिया गया। अगर दो दिनों के अंदर सभी पंजिकाओं का संधारण नहीं होता है तो पीडीएस दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर मनरेगा बीपीओ प्रेम सुजीत कुजूर, कम्प्यूटर आपरेटर प्रवीण कुमार के अलावे पीडीएस लाभुक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *