
रामगढ़: जिला के रामगढ़ बोकारो मार्ग पर गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना बुधवार की सुबह-सुबह घटी है l एक एलपी ट्रक ने स्कूल बच्चों से भरे टेंपो को अपने चपेट में ले लिया है l जिससे की स्कूल के 3 बच्चे सहित टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है l दुर्घटना के बाद रामगढ़ बोकारो मार्ग घटनास्थल पर जाम की स्थिति में है l गोला पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ गोला मार्ग पर सुबह 8:00 बजे के लगभग सड़क दुर्घटना घटी हैl जब एक टेंपो में लगभग एक दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थेl बताया जाता है कि सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल के छात्र थेl दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया है l मृतकों के नाम की अब तक पहचान नहीं हो पाई हैl वही टेंपो चालक संग्रामपुर का सरफराज बताया जा रहा हैl जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को एलपी ट्रक ने अपने चपेट में लियाl जिससे कि टेंपो ट्रक के नीचे दब गयाl किसी प्रकार क्रेन को बुलाकर ट्रक को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकला गयाl ट्रक के नीचे से 3 स्कूली छात्र और टेंपो चालक का शव पाया गयाl वही घटनास्थल पर बताया जा रहा है कि टेंपो में नौ छात्र बैठे हुए थे l जिसमें से 3 छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैl
घायल छह छात्रों को अस्पताल भेजा गया हैl जबकि एक छात्र की कमी बताई जा रही हैl वही ट्रक ड्राइवर का भी पता नहीं चल पा रहा हैl घटनास्थल पर लोगों का कहना है कि ट्रक के नीचे ड्राइवर और एक बच्चा दबा हो सकता हैl फिलहाल गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को उठाने के लिए प्रयासरत है l वहीं स्थानीय लोग इस दुर्घटना का विरोध कर रहे हैंl वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब राज्य सरकार ने स्कूलो की छुट्टी की घोषणा कर रखी है तो गुडविल मिशन स्कूल कैसे खुला थाl टेंपो में बच्चों को भरकर क्यों स्कूल ले जाया जा रहा थाl लोगों का कहना है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर निजी स्कूल चला रहे हैंl