हजारीबाग : सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की देर रात रांची के देवकमल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी ओर एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता ने एसडीओ के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने उन पर तेल छिड़क कर जन से मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है।जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है।अशोक कुमार के साले राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन अनीता कुमारी को जलाकर मारने का कोशिश की गई है।लोहसिंघना थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे सदर एसडीओ अशोक कुमार के साले राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन अनीता कुमारी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से 20 नवंबर 2011 में हुआ था। इनके दो बच्चे भी हैं। मामले में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आवेदक राजू कुमार गुप्ता के द्वारा प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच भी शुरू कर दी गई है।
