भालू के हमले से गौरसिंह मुण्डा घायल,
खूँटी । अड़की प्रखंड के सोसोकुटी पंचायत अंतर्गत जोरको के तेलेसेरेंग जंगल में मंगलवार की सुबह भालू के हमले से अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोरको का ग्रामीण 45 वर्षीय गौर सिंह मुंडा मंगलवार की सुबह गाँव से 1 किलोमीटर दूर जंगल में लकड़ी लाने एवं केंदु फल चुनने गया था। इसी दरमियान जंगली भालू ने उसे पर हमला कर दिया। अचानक हमले से गौर सिंह मुंडा घबराए नहीं और साहस का परिचय देते हुए निहत्थे भालू से भिड़ गया। कुछ देर तक दोनों में मुठभेड़ चला। इस मुठभेड़ में गौर सिंह मुंडा भालू पर भारी पड़ा। जिससे अंततः भालू घने जंगलों की ओर भाग खड़ा हुआ। इस मुठभेड़ में भालू के नाखूनों के हमले से उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए। उसके बाद वह घर पहुँच कर घटना की जानकारी दी। परिजन उसे सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।