खूँटी । जिले के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के रायसेमला बांध टोली के निकट बड़ा सरना के जंगलनुमा जगह में शनिवार को एक 50 वर्षीय वृद्ध किसान व्यक्ति को पत्थरों से कूच कूचकर हत्या कर दी गयी। जिसकी रविवार को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव घटनास्थल पर पर लहुलुहान पड़ा है। जिसमें मृतक की पहचान डुमारी गाँव के बुधुवा उराँव के रुप में की गयी। बुधुवा के सिर को इस तरह कूच कर चिथड़ा करके मौत दिया गया कि उसका पता न चले। लेकिन लोगों ने देखा तो पहचान में आ गया। जिसकी जानकारी जरिया गढ़ थाना को दी गयी। तभी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या का केस दर्ज करते हुए शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस घटना के बाद इस हत्या का पता लगाने में जुट गयी है।
