रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कॉमर्स विभाग में स्नातक द्वितीय सत्र के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संचालित की गई। यह परीक्षा अपराह्न द्वितीय सत्र में आयोजित की गई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अपने नियमित निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय के नए अकादमिक परिसर में पहुंच कर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के साथ अन्य कई आधारभूत स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित परीक्षार्थियों से उस पत्र के पाठ्यक्रम और परीक्षा के प्रश्नपत्र संबंधी मूल जानकारी प्राप्त की । उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी नियमित निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ संवाद कर यह जानकारी प्राप्त करना होता है कि संबंधित पत्र का पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है या नहीं और प्रश्नपत्र के हल होने में कोई परेशानी तो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर उनका सदैव यह प्रयास रहता है कि प्रत्येक विभागीय पाठ्यक्रम पूरा कर ही सत्रीय परीक्षा आयोजित की जाए। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी परीक्षा के आयोजन से पूर्व एक अकादमिक और परीक्षा संबंधित बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि पाठ्यक्रम समाप्त हो चुका है तब ही परीक्षा तिथि की घोषणा की जाती है और यह इस विश्वविद्यालय के सत्र नियमित होने का सबसे प्रमुख कारण है। इस दौरान कॉमर्स विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति रही।