DSPMU कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विवि के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय स्थित सामाजिक विज्ञान, मानविकी और विज्ञान संकाय के अंतर्गत आनेवाले लगभग 16 से अधिक विभागों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आधारभूत संरचना का जायजा लेने के साथ प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष और विद्यार्थियों से अकादमिक स्थिति की जानकारी ली। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि अपने नियमित निरीक्षण क्रम से अलग हटकर आज उन्होंने अगले वर्ष 2025 में NAAC के विश्वविद्यालय आगमन को ध्यानगत रखकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने कई प्रयोगशालाओं में मौजूद उपकरणों को देखा और जिन विभागों में उसकी कमी थी, वहां इन उपकरणों को सूचीबद्ध किया। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इसके उपरांत एनसीसी कार्यालय को भी देखा और कहां कि चूंकि एनसीसी से संबंधित कई कार्यक्रम विश्वविद्यालय में नियमित अंतराल पर आयोजित होते है, अतः नए अकादमिक परिसर में जल्द ही NCC के लिए एक पृथक कार्यालय और परिसर का निर्माण किया जा रहा है, जहां सिर्फ एनसीसी से संबंधित कार्यकलापों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस क्रम में एनसीसी कैडेटों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि NAAC की प्रक्रिया को संज्ञान में रखते हुए आज पुस्तकालय, NCC, प्रयोगशालाओं, और सेमिनार कक्ष को देखने के उपरांत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को अवलोकित करने का अवसर मिला जो आगे NAAC की तैयारी में कम आयेंगे। इसी क्रम में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने परीक्षा भवन में जाकर अगले सप्ताह प्रारंभ होनेवाली सेमेस्टर द्वितीय से संबंधित परीक्षा की तैयारियों के विषय में पूछताछ की। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *