उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत दो योजनाओं में संवेदकों के खराब कार्य पर लगाया 17 लाख 72 हज़ार 72 रुपए का आर्थिक दंड

रामगढ़ में खराब काम करने वालों की खैर नहीं

किसी अन्य द्वारा पुनर्रावृत्ति होने पर संवेदकों को ब्लैकलिस्ट व कार्यकारी एजेंसी पर अनुशंसनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी

प्रकाश पटवारी/बिभा
रामगढ़ : डीएमएफटी के तहत कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड में दो योजनाओं ईचातु पंचायत में 98 लाख 96 हज़ार 712 रुपए की राशि से धीमन मुंडा के घर से हुडगू पत्थर तक पीसीसी पथ व कलभर्ट निर्माण तथा उसरा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरचे में 78 लाख 24 हज़ार 10 रुपए की राशि से करमाली टोला से लावालौंग होते हुए पहाड़ी आरईओ रोड तक पीसीसी व गार्ड वाल निर्माण योजना में डीएमएफटी पीएमयू टीम द्वारा की गई जांच के आलोक में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर संवेदक पंकज प्रसाद तिवारी, रामगढ़ एवं संत कुमार गुप्ता लातेहार पर योजना की मापी राशि का 10%, 17 लाख 72 हज़ार 72 रुपए का आर्थिक दंड लगाया है। साथ ही उपायुक्त ने अन्य कार्यों में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर संवेदकों को काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में डालने एवं कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं के विरुद्ध अनुशंसात्मक कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी है।
उपायुक्त चन्दन कुमार ने सभी संवेदकों को कड़ी चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार का गलत कार्य पकड़ा या संज्ञान में आने से संबंधित एजेंसी व अभियंताओं को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *