चंदवा : मां उग्रतारा और मां लक्ष्मी के दर्शन से ही इस क्षेत्र के हिन्दू धर्मावलंबी नए वर्ष की शुरुआत करते हैं, लोगों की आस्था है कि मां के दर्शन मात्र से ही उनका कल्याण हो जाता है, नव वर्ष के अवसर पर हजारों भक्तों से यह माता का मंदिर गुलजार हो जाता है, हालांकि अब यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है, यहां यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मिल जाती है, यहां शादी के समय सैकड़ों जोड़ी शादियां सम्पन्न होती है।
यह मंदिर रांची से 75 किलोमीटर दूर स्थित चंदवा थाना से चतरा, गया नेशनल हाईवे मार्ग पर आठ किलोमीटर पर स्थित है, सड़क पर ही बड़ा गेट मंदिर जाने के लिए मार्ग दिखाता है, सड़क से डेढ़ किलोमीटर पर मंदिर स्थित है, प्रतिदिन सैकड़ों भक्त पैदल या वाहन से जाते मिल जायेंगे, मां के दर्शनार्थ झारखंड के साथ साथ बंगाल, उड़ीसा, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों से लोग आते है।