क्रॉस कंट्री दौड़: पुरुष में पिंटू और महिला वर्ग में क्रांति कुमारी बनी विजेता

साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, साहिबगंज द्वारा आज सुबह 6:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ साक्षरता चौक से शुरू होकर समाहरणालय तक संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और आमजन को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करना था।
दौड़ का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक किशोर तिर्की, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, डॉ. मुकेश कुमार और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह, खेल कोच योगेश यादव, प्रकाश सिंह बादल, अशोक साहनी, निमाई चौधरी, तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार, आदित्य कुमार, वीरेंद्र कुमार, गौरव झा, फिजिकल अकैडमी साहिबगंज के अमन कुमार व अल्का कुमारी समेत कई लोगों का सहयोग रहा।प्रतियोगिता में आवासीय बालक एवं डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर साहिबगंज, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स, टाइगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली और फिजिकल अकैडमी, साहिबगंज के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।परिणाम पुरुष वर्ग प्रथम: पिंटू कुमार द्वितीय: मिथुन कुमार सिंह तृतीय: सोनू कुमार यादव सांत्वना चतुर्थ: अमित कुमार सांत्वना पंचम: भुवन कुमार मंडल महिला वर्ग प्रथम: क्रांति कुमारी द्वितीय: रोशनी कुमारी तृतीय: छोटी कुमारी सांत्वना चतुर्थ: पलक प्रिया सांत्वना पंचम: साक्षी कुमारी विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्त को सिद्धो कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *