मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आनेवाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देने का किया वायदा

माई सम्मान योजना की दूसरी किस्त ऑनलाइन जारी की

अजीत कुमार

बोकारो. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, लालपनिया फुटबॉल मैदान में दो घंटे से विलंब से पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये महीने देगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का दूसरे क़िस्त की राशि ऑनलाइन जारी किया. हेमंत ने कहा कि इंडिया एलाइंस दुबारा सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शुक्रवार को फुटबॉल मैदान ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम में जिले से संबंधित 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिधो कान्हो, विनोद बिहारी महतो की धरती है. यहां के लोग न गोली से, न जेल जाने से डरने वाली है. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को अपने दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान की जाएं.इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्रम एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, बेरमो विधायक अनूप सिंह, राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, बोकारो बीस सूत्री के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल मौजूद थे। बोकारो डीसी विजय जाधव ने पौधा और अंग वस्त्र देखकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्विच ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।मौके पे बोकारो, रामगढ़ डीसी, एसपी व जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *