रांची/नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और दीपिका पाण्डेय ने नई दिल्ली पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
