छत्तीसगढ़ एवं अखिल भारतीय शौण्डिक समाज सम्मेलन सह सम्मान समारोह 11 जनवरी 2025 को

रांची/रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज कोर ग्रुप की बैठक आज शिवनाथ मोटर, लाभांडी में आहूत की गई। जिसमें विशेष रूप में अखिल भारतीय शौण्डिक समाज सम्मेलन सह सम्मान समारोह के आयोजन विषय पर चर्चा हुई। बैठक में दिनांक 11/01/2025, दिन-शनिवार, लोटस रिसॉर्ट, विधानसभा रोड, रायपुर मे उक्त कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से छत्तीसगढ़ प्रदेश सौंडिक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया।

बैठक में अतिथियों का चयन, कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन के अन्य पहलुओं पर आगामी पूरे प्रदेश के कार्यकारिणी पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों के साथ कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा करने एवं संभागवार/जिलेवार बैठक करके कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा, साथ ही समाज के अन्य बुद्धिजीवियों, सम्मानीय वरिष्ठ लोगों का विचार आमंत्रित सुझावों पर क्रियान्वित की जाएगी एवं समाज के संगठन के सक्रिय लोगों से भी बात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमे कार्यक्रम संयोजक – श्री श्याम किशोर गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी – श्री ओमप्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम सह प्रभारी व प्रवक्ता – श्री शिव रतन प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है।

आयोजन कार्यक्रम के प्रमुख सलाहकार के रूप में श्री अर्जुन प्रसाद साहू जी, श्री रामेश्वर प्रसाद साहू जी, श्री सुभाष साहू जी, श्री अशोक गुप्ता जी, श्री गौरीशंकर गुप्ता जी, श्री अजय प्रसाद गुप्ता जी (अंबिकापुर), श्री नंदकिशोर गुप्ता जी, श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता जी, श्री परमानन्द गुप्ता जी, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री आनंद गुप्ता जी , मनोज गुप्ता जी एवं समाज के समस्त जिलाध्यक्ष सर्व श्री विजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी, श्री शिव पूजन गुप्ता जी, श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता जी, श्री नरेन्द्र गुप्ता जी, श्री प्रदीप गुप्ता जी, श्री दीपक गुप्ता जी, श्री नीरज गुप्ता जी, श्री विजय गुप्ता जी , श्री छोटे लाल गुप्ता जी, श्री राम जीवन साव, श्री उमेश प्रसाद साहू जी
बैठक उपरान्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से भेंट मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ, साल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित कर छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के गठन, संगठन की मजबूती, अखिल भारतीय स्तर पर शौण्डिक समाज सम्मेलन का आयोजन पर चर्चा की गई और डॉ. रमन सिंह जी ने अखिल भारतीय शौण्डिक समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की है।
आज के कोर ग्रुप की बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के संयोजक श्री श्याम किशोर गुप्ता, प्रमुख सलाहकार श्री ओमप्रकाश गुप्ता, संरक्षक श्री सुभाष साहू जी, सूरजपुर से श्री अशोक गुप्ता जी, बिलासपुर से श्री लक्ष्मीनारायण, प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता, सचिव श्री परमानन्द प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीनंद किशोर गुप्ता, श्री रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, रायगढ़ से श्री अनिरुद्ध गुप्ता जी, जिला जशपुर से श्री आकाश गुप्ता जी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *