गुमला चैनपुर से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
चैनपुर: चैनपुर पुलिस ने गुरुवार को थाना के समीप सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। वहीं बड़े गाड़ियों के डिक्की की जांच की जा रही थी वहीं दो पहिया वाहन के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन तथा कागजों का जांच की गई वहीं बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी अजय यादव ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलता रहेगा। सभी वाहन चालक जब घरों से निकले तो हेलमेट का प्रयोग करें एवं गाड़ी से संबंधित सभी कागजात अपने साथ रखें नशापान कर गाड़ी नं चलाएं। इधर वाहन जांच होता देख कुछ लोग दूसरे रास्ते से भागते हुए नजर आए मौके पर थाना के एस आई मदन शर्मा सहित थाना के जवान मौजूद थे।