आईपीएल: पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बोल्ट

चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट ने यह उपलब्धि शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 में हासिल की।

बोल्ट ने लीग के चल रहे 17वें संस्करण के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।

बोल्ट के नाम पावरप्ले में अब 62 विकेट है। वह हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से पीछे हैं जिन्होंने पावरप्ले में 71 विकेट लिए हैं।

पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज संदीप शर्मा (59 विकेट), दीपक चाहर (58 विकेट), उमेश यादव (58 विकेट) और ईशांत शर्मा (57 विकेट) हैं।

बोल्ट ने पावरप्ले में एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने लीग के चल रहे 17वें संस्करण के पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट दर्ज किए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 12 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2024 के पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर (10 विकेट), मिशेल स्टार्क (9 विकेट), वैभव अरोड़ा (8 विकेट) और खलील अहमद (8 विकेट) हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज उनके विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन थे, जिन्होंने 34 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी (37) और ट्रैविस हेड (32) ने भी अपनी तरफ से महत्वपूर्ण रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए, बोल्ट और आवेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन-तीन विकेट हासिल किए, जहां उन्होंने क्रमशः 45 और 27 रन दिए। संदीप ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए ध्रुव जुवेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए, उनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 42 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने 3, अभिषेक शर्मा ने 2 और पैट कमिंस व टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।

तीरंदाजी विश्व कप चरण 2: भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में, दीपिका सेमीफाइनल में

Archery World Cup Stage 2-Indian compound mixed team

येचियोन। भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रियांश ने शुक्रवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण 2 में कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिससे भारत का एक और पदक पक्का हो गया।

ज्योति, परनीत कौर और अदिति स्वामी की कंपाउंड महिला टीम ने बुधवार को फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पहले ही एक पदक पक्का कर लिया था। युवा कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश फुगे की नजर भी व्यक्तिगत वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का करने पर है।

भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम, जो विश्व रैंकिंग में नंबर 2 पर है, ने 16 तीरों से केवल दो अंक गंवाए और मेजबान देश की हान सेउंगयोन और यांग जेवोन की जोड़ी को कड़े सेमीफाइनल में 158-157 से हरा दिया।

शनिवार को स्वर्ण पदक मैच में ज्योति और प्रियांश का सामना अमेरिका की ओलिविया डीन और सॉयर सुलिवन से होगा।

चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले 16वें राउंड में वियतनाम को 159-152 से हराया था। इसके बाद भारत ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मेक्सिको पर क्वार्टरफाइनल में 156-155 से जीत दर्ज की थी।

दीपिका कुमारी तुर्की की एलिफ बेर्रा गोक्किर को 6-4 से हराकर रिकर्व महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। भारतीय खिलाड़ी का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त और स्टेज 1 विजेता दक्षिण कोरिया के लिम सी-ह्योन से होगा।

दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय की रिकर्व मिश्रित टीम, जिनके पास 34 साल से अधिक का संयुक्त अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद खाली हाथ लौटेगी।

दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाई करने के बाद यह जोड़ी खराब शुरुआत के बाद 10वीं वरीयता प्राप्त स्पेन से 2-6 (33-37, 36-38, 39-34, 34-36) से हार गई।

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

कुआलालम्पुर। डबल ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने शुक्रवार को यहां खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू को शिकस्त दी।

दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने 55 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हान को 21-13, 14-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु अब अंतिम चार चरण में इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वर्दानी और थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

अन्य परिणामों में, अश्मिता चालिहा का शानदार प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग यी मैन से 10-21, 15-21 से हार के साथ समाप्त हुआ।

1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक- बालिका ग्रास रूट डेवलपमेंट हॉकी प्रतियोगिता आज से

सिमडेगा : हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में ग्रास रूट स्तर से हॉकी को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहने वाला हॉकी सिमडेगा जिला में बाल अवस्था से हॉकी खिलाड़ियों में ग्रास रूट स्तर से ही प्रतियोगी क्षमता लाने के लिए एक नए अध्याय की शुरुवात कर रही है। जिसके तहत जिला के आयु वर्ग 07 वर्ष से 11 वर्ष उम्र सीमा तक के नन्हे मुन्ने बालक और बालिका हॉकी खिलाड़ियों के लिए हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी झारखंड के वित्तीय सहायता और जिला प्रशासन सिमडेगा के सहयोग से 1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक & बालिका ग्रास रूट डेवलपमेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 22 से 25 मई 2024 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीम बालक वर्ग ने 06 तथा बालिका वर्ग में 04 टीम में कुल 180 खिलाड़ी भाग ले रही है जिसकी शुरुवात कल 22 मई को प्रातः 06=00 बजे से तथा विधिवत उद्घाटन कल अपराह्न 4.30 बजे की जायेगी। प्रतियोगिता में सामिल बालक बालिका के अलग अलग सभी टीम आपस में एक दूसरे से लीग मैच खेलेगी और लीग में प्रथम दो स्थान लाने वाले दोनो टीम आपस में फाइनल खेलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संघ द्वारा इतनी कम उम्र सीमा के खिलाड़ियों के लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन भारत ने संभवत पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच कल सुबह 06.00 बजे से बालक वर्ग का गोंडवाना क्लब सिमडेगा बनाम आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करगागुड़ी , प्रातः=07.00 बजे से जाम बहार बनाम आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा एवम प्रात 08.00 बजे से पाईकपारा बनाम आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा के बीच होगी। बालिका वर्ग का मैच 4.30Pm बजे से होगी। यह जानकारी हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष
मनोज कोनबेगी ने दी।

थाईलैंड ओपन जीत के बाद पुरुष युगल विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे सात्विक-चिराग

Satwik-Chirag-World No. 1 ranking

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को थाईलैंड ओपन में अपनी जीत के बाद पुरुष युगल विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हार के बाद भारतीय जोड़ी तीसरे नंबर पर खिसक गई थी और फिर सात्विक की चोट के कारण चीन में एशिया चैंपियनशिप में विपक्षी टीम को वॉकओवर दे दिया गया था।

उन्होंने रविवार को थाईलैंड ओपन में जोरदार वापसी करते हुए चीन के चेन बो यांग और लियू यी पर सीधे गेम में जीत के साथ सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता।

मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में, वे 99670 अंकों के साथ दो पायदान चढ़कर पांच सप्ताह के बाद फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल रैंकिंग में एक स्थान गिरकर 15वें नंबर पर आ गईं, जबकि एचएस प्रणय ने अपनी नंबर 9 रैंकिंग बरकरार रखी और पुरुष एकल के शीर्ष -10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

लक्ष्य सेन तीन स्थान गिरकर 14वें नंबर पर खिसक गए। किदांबी श्रीकांत (26वें), प्रियांशु राजावत (33वें) एक-एक स्थान नीचे खिसक गए, जबकि किरण जॉर्ज 36वें नंबर पर खिसक गए।

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा 19वें नंबर पर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी एक स्थान गिरकर विश्व में 29वें स्थान पर खिसक गई है।

मिश्रित युगल में, सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ तीन स्थान ऊपर चढ़कर विश्व में 39वें स्थान पर पहुंच गए और शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा 19वें नंबर पर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी एक स्थान गिरकर विश्व में 29वें स्थान पर खिसक गई है।

मिश्रित युगल में, सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ तीन स्थान ऊपर चढ़कर विश्व में 39वें स्थान पर पहुंच गए और शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।