देवघर : तीसरा सोमवारी सावन माह के पवित्र सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय बाबा बैद्यनाथ’ के जयकारों से पूरा देवघर मंदिर प्रांगण गूंज उठा। देश के कोने-कोने से आए डाक बम, पैदल बम और अन्य श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बीच पूरे श्रद्धा और नियम से जलाभिषेक किया गया। कांवड़िए दूर-दराज से पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचे। भक्तों ने गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और सेवा शिविरों में भक्तों को पानी, भोजन और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।श्रावणी मेला के इस अवसर पर बाबा मंदिर परिसर और देवघर नगर पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गया, और वातावरण शिवमय हो उठा।
