डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय एवं रोटरी क्लब राँची के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
राँची: विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची तथा रोटरी क्लब, राँची के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का मूल उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानवीय सेवा के भाव से प्रेरित था, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी की। शिविर का उदघाटन एक लंबी अवधि से रोटरी क्लब से जुड़े वरिष्ठ रोटेरियन भण्डारी लाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “रक्तदान को जीवनदान कहा गया है। यह न केवल सेवा का प्रतीक है, अपितु सामाजिक चेतना एवं मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि व्यवसायिक संदर्भ में हम प्रत्येक भिन्न भिन्न क्षेत्रों में संलग्न है, पर जब भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन की बात आती है तो हमें सामूहिकता की भावना से कार्य करने की आवश्यकता होती है और रक्तदान उन्हीं प्रमुख विषयों में एक है। विश्वविद्यालय परिवार सदैव ऐसे कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी हम ऐसे सकारात्मक सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रसंगों में अग्रणी रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अभय कृष्ण सिंह ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे कार्य केवल स्वास्थ्य सहायता नहीं, बल्कि जीवित मानवता के प्रति हमारे दायित्व का बोध भी कराते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में संकलित 80यूनिट रक्त रिम्स (रांची) के ब्लड बैंक को सुरक्षित रूप से प्रदान किया जाएगा, जिससे ज़रूरतमंदों की सहायता की जा सकेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. शमा सोनाली, डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी, डॉ. विनय भरत सहित रोटरी क्लब के रोटेरियन दीपक श्रीवास्तव, रो. राजीव मोदी, रो. अमित अग्रवाल, रो. भावना तनेजा एवं रो. गिरीश की विशेष सहभागिता रही। रोटरी क्लब की पूरी टीम ने आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग कर इसे सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी।