– प्रखंड के सभी स्कूलों में निकाली गई जागरूकता रैली, दिलाया गया संकल्प
चाईबासा। फाइलेरिया रोग के खिलाफ मंझारी में एमडीए-आईडीए कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस कार्यकम के तहत तीन प्रकार की दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि रोग का समूल नाश हो सके। प्रखंड को फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने को लेकर गुरुवार को सभी स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने गली मोहल्लों में घूम घूम कर जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इस दौरान शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने हेतु संकल्प भी दिलाया गया। बताया गया कि मंझारी प्रखण्ड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 से 25 अगस्त तक एमडीए- आईडीए कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके तहत फाइलेरिया रोगी को फाइलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए डीइसी, अल्बेंडाजोल और आईवरमेक्टिन की दवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत मंझारी प्रखण्ड की कुल आबादी 74 हजार 63 लोगों को लक्षित किया गया है। निगरानी निरीक्षक शम्भू शंकर गोप ने 10 से 25 अगस्त तक चलने वाली एमडीए-आईडीए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को बुथ (आंगनबाड़ी) पर तथा 11 से 25 अगस्त तक छूटे हुए व्याक्तियों को दवा खिलायी जायेगी। शत प्रतिशत सफलता हेतु सभी स्कूलों तथा गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड में 101 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 202 दवा प्रशासक एवं 23 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त है। मौके पर एमडीए- आईडीए 2024 कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं स्वास्थ्य विभाग के निगरानी निरीक्षक, एमपीडब्ल्यू शामिल हुए।