मुंबई। अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया। वे अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके निधन से पूरी फिल्म जगत शोक में डूब गई। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें 47वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया था।
अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 4 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। वे 87 साल के थे। अभिनेता विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है।