पत्थर का अवैध उत्खनन व तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई जारी, वन विभाग ने एक ट्रेक्टर को पकड़ा

खूँटी । जिले में अवैध रुप से पत्थर उत्खनन व तस्करी लगातार जारी है। जहाँ हाल ही के दिनों में पत्थर उतारकर भाग रहे एक खाली ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा था। जिसके बाद मुरही वन क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध जताया था। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय जाकर ट्रेक्टर को छुड़वाने के लिए आग्रह भी किया। फिर खूँटी सांसद के पास भी गये। भले अबतक ट्रेक्टर नहीं छोड़ा गया हो लेकिन मामला ग्रामीणों व वन विभाग के बीच मनमुटाव बनकर रह गया है। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र के कुछ चट्टानों पर पत्थर अवैध तरीके से उत्खनन व तस्करी करते हैं। लेकिन पकड़ में आने पर उनके उपर केस भी करते हैं। वहीं खूँटी मुरही वन क्षेत्र चालीस एकड़ से अधिक जगहों में वन भूमि है। जहाँ ज्यादातर जगहों में उत्खनन होता रहा है। जहाँ न तो कभी लीज है और न ही वैध आदेश। लेकिन अब पत्थर तोड़कर लोग बिक्री करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े गये ट्रैक्टर पर जाँच चल रहा है इसलिए कमेंट नहीं करेंगे। लेकिन ट्रेक्टर को पकड़े तीन चार दिन बीत गये फिर भी जाँच चलने की बात वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बोला गया। वहीं प्रभारी वनपाल प्रवीण कुमार सिंह ने जिस प्रकार ट्रेक्टर वाहन को पीछा करके पकड़ा तो है पर अभी भी सच्चाई की जाँच बारे बोला गया है। 

जबकि खूँटी के प्रभारी वनपाल प्रवीण कुमार सिंह ने भागते ट्रेक्टर को पीछा करके पकड़ा है। वहीं साफ और स्पष्ट नजर आ रहा है। वहीं ट्रेक्टर पकड़ने गये प्रभारी वनपाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर से पत्थर को खाली करके भाग रहा था तभी जाकर उसे पकड़े हैं। 

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जल जंगल जमीन हमारा है और जीविकोपार्जन के लिए ही हम सब ये करते हैं। कभी किसी ने नहीं रोका। लेकिन अब पदाधिकारी इसपर लगाम लगाना चाहते हैं। वहीं खाली ट्रैक्टरों को भी पकड़ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *