रांची : आमिर स्पेयरस पार्ट्स, सेल एंड सर्विस, कड़रु ब्रिज, लाह फैक्ट्री रोड हिंदपीड़ी रांची में उद्घाटन हुआ. दुकान के संचालक आमिर माविया ने कहा कि यहां फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, कूलर, गीजर, आरओ के पार्ट्स की बिक्री, सर्विस और सभी पार्ट्स यहां किफायती और गुणवत्ता के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. लोगो को दूर जा कर समान लाना पड़ता था, लेकीन अब ज्यादा दूर जानें की जरुरत नई , आपको A टू Z समान कडरू पुल से पहले मिल जायेगा अगर आप हिंदपीड़ी से आ रहें तो, कडरू पुल से पहले और हरमू के लोगो को पुल पार करना होगा। दिए गए नंबर 9708026087 पर कॉल कर सकते है। इस मौके पर मोहम्मद, शकील फिरोज अंसारी, शोएब , उमर, मोहम्मद नसीम, अबुज़र गफारी,मोहम्मद ,अरशद, रौशनी नाजिया शगुफ्ता शाहीन मोना, उजैर , तमन्ना, अबुदुजना गिफारी, जैनब, जायरा अवीजा,जमील अख्तर नदीम, साजिया , फोजिया, खालिद, आईशा, अफिया, कैफ समेत कई लोग मौजूद थे.