पाकुड़ (हिरणपुर ): हिरणपुर थाना क्षेत्र के बड़तल्ला की एक महिला से कथित रूप से मोहनपुर जाने के दौरान टोटो से तीन माह की नवजात शिशु की चोरी होने के बाद शुक्रवार को शहरकोल के एक निजी क्लिनिक के बाहर अहले सुबह बच्चा सुरक्षित मिल गया। चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) ने बच्चे को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में कराया इलाज मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी गहनता से जांच में जुट गई है
