साहिबगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर, साहिबगंज में अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइन्द की अध्यक्षता तथा जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की उपस्थिति में वाहन डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाहनों के पंजीकरण एवं परिचालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से जोर दिया गया सत् प्रतिशत वाहनों का निबंधन अनिवार्य किया जाए।दो पहिया वाहनों की बिक्री के साथ हेलमेट का विक्रय अनिवार्य होगा।बिना निबंधन संख्या वाले वाहनों का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के वाहन विक्रेता द्वारा वाहन विक्रय पर रोक रहेगी।वाहन के विक्रय पश्चात कार्यालय में लंबित मामलों को शीघ्र निबटाने पर जोर दिया गया। ऑटो विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि ऑटो का पंजीकरण कराने के साथ-साथ परमिट भी लेना अनिवार्य होगा।अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी डीलरों से अपेक्षा की कि वे इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
