11 दिनों तक चलने वाले समर कैंप में लगभग तीन सौ बच्चों ने भाग लिया

बोकारो : इस्पात नगर , जनवृत्त 1/सी , स्थित संत ज़ेवियर्स विद्यालय में 13 मई से 24 मई तक समर कैंप का आयोजन बहुत ही बेहतरीन एवं प्रबंधित ढंग से किया गया। 11 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में लगभग तीन सौ बच्चों ने भाग लिया। 

ग्रीष्मकालीन शिविर एक विशेष रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम है जो बच्चों और किशोरों के लिए उनकी गर्मी की छुट्टियों के दौरान तैयार किया गया है, जहाँ वे एक साथ आते हैं और जीवन भर के लिए सबक सीखते हुए आनंद लेते हैं। ज्ञातव्य हो कि इस समर कैंप में खेलकूद से संबंधित अनेक खेल यथा  फुटबॉल , क्रिकेट , वॉलीबॉल , बास्केट बॉल , बैडमिंटन एवं अन्य खेलों में बच्चों ने हिस्सा लिया। साथ-ही-साथ अन्य रोमांचक गतिविधियों यथा- मैथोजिम, वैदिक मैथ , शास्त्रीय नृत्य , ज़ुम्बा , कला एवं शिल्प , संगीत – कीबोर्ड एवं गिटार में बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई। विद्यालय द्वारा किया गया समर कैंप का आयोजन वास्तविक रुप से बच्चों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्ति हेतु , साथ-ही-साथ उनके मस्तिष्क के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय कदम था। महत्वपूर्ण बात जो हर माता-पिता अपने बच्चे में चाहते हैं, वह है आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता, जो ये शिविर बच्चों में काफी हद तक प्रदान करता है।

 24 मई को समर कैम्प का सफलतापूर्वक समापन हुआ। मौके पर विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज़ , एस. जे. उपस्थित रहे। उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबंधन के सदस्य एवं अन्य सहयोगी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं कर्तव्यपरायणता से यह कार्यक्रम उमंगों के साथ समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *