साहिबगंज : जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित हुआ। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया।अपने संबोधन में उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आधारभूत संरचना में जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बच्चों में विज्ञान व नवाचार की रुचि बढ़ाने के लिए साइंस सेंटर स्थापित किया गया।70 से अधिक विद्यालयों में 100 नए कक्ष बनाए गए।खेलों को बढ़ावा देने के लिए 20 स्थानों पर जिम, स्टेडियम व खेल बैंक स्थापित।स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत GYNY OT, डिजिटल एक्स-रे, रक्त कोष का आधुनिकीकरण, नए डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त, नवंबर तक CT Scan मशीन और Eye OT की स्थापना।10 हजार युवाओं को कौशलयुक्त बनाने का लक्ष्य, वर्तमान में मशरूम, बाँस कारीगरी और सॉफ्ट टॉय निर्माण में प्रशिक्षण जारी।4 नई रेस्क्यू बोट आपदा प्रबंधन में शामिल।2000 से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट व 50 हाई मास्क लाइट स्थापित, और अधिक लगाने का लक्ष्य।नीती आयोग द्वारा जिले को एक वर्ष में दो बार सम्मान।कार्यक्रम में शहीदों के परिजन, झारखंड आंदोलनकारियों, उत्कृष्ट शिक्षक, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रभात फेरी में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय पोखरिया प्रथम स्थान पर रहा।परेड प्रतियोगिता में एनसीसी साहिबगंज कॉलेज प्रथम, गृह रक्षा वाहिनी द्वितीय और चौकीदार टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही।मुख्य समारोह के अलावा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न कार्यालय परिसरों में ध्वजारोहण किया।
